देहरादून: मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के अध्ययन के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री मंडलीय उप समिति का अध्यक्ष नामित किया है। उक्त समिति में सचिव वित्त एवं निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के साथ आगामी दो जुलाई को बैठक प्रस्तावित की गई है।
बता दें कि आगामी दो जुलाई को आयोजित होने वाली बैठक में प्रथम दृष्टया रूपरेखा तैयार कर राज्य की महिलाओं के कल्याण हेतु कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता उप समिति के अध्यक्ष वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा की जाएगी।