देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओ के लिए अच्छी खबर है। बंदी रक्षकों के पदों पर भर्ती के बाद आज एक फिर उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) ने 434 पदों में आवेदन मांगे है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज भर्ती की चयन विज्ञापन जारी करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक तथा प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न विभागों के अलग-अलग रिक्त पदों पर जिनमें कुल 434 पद रिक्त हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती चयन विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 6 जुलाई रखी गई है जबकि अंतिम तिथि 19 अगस्त है और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त रखी गई है जबकि लिखित परीक्षा का अनुमान दिसंबर 2021 का रखा गया है। आप अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर 6 जुलाई से विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्वरण सहायक के 8 पद, प्रयोगशाला सहायक के 7 पद।
- रेशम विभाग के अंतर्गत सहकारिता पर्यवेक्षक के 02 पद।
- विभिन्न निगमों/ निकायों /पंचायतों के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291 पद।
- उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के 87 पद।
- विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के 9 पद, फोटोग्राफर के 02 पद।
- उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत वैज्ञानिक सहायक के 5 पद।
- कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट के 8 पद।
- संस्कृति निदेशालय के अंतर्गत रसायनविद का 01 पद।
- जल संस्थान के अंतर्गत केमिस्ट के 12 पद।
- पशुपालन विभाग के अंतर्गत स्नातक सहायक के 02 पद।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के भर्ती चयन विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 6 जुलाई रखी गई है जबकि अंतिम तिथि 19 अगस्त है और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त रखी गई है जबकि लिखित परीक्षा का अनुमान दिसंबर 2021 का रखा गया है। आप अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर 6 जुलाई से विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: Uttarakhand: एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल, लेकिन ऑनलाइन होगी पढाई