लखनऊ: T20 विश्व कप की विजेता टीम के सदस्य कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, T-20 विश्वकप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कुलदीप यादव जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।
बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाफ अपने अपने घर पहुंच गए हैं। वतन वापसी के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। वहीं, टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव का कानपुर में भव्य स्वागत हुआ कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। सुपर 8 में कुलदीप प्लेइंग इलेवन में आए और अपनी जगह पक्की कर ली।