देहरादून: भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) में बालक और बालिकाओं के लिए बने हॉस्टल की छत से पानी टपकने की शिकायत का जिलाधिकारी सोनिका ने संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा । रविवार को उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) का निरीक्षण किया
संस्थान के छात्र-छात्राओं को अन्य भवन में शिफ्ट किया गया और हॉस्टल भवन के मरम्मत के निर्देश दिए गए। हॉस्टल भवन की मरम्मत के बाद प्रशासन की टीम पुन: निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही बच्चों को हॉस्टल भवन में शिफ्ट किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली, संस्थान के अधिकारी /कर्मचारी, संबंधित विभागों अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।