Tuesday, December 3, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशहिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में मौजूद शेख हसीना, NSA अजित डोभाल...

हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में मौजूद शेख हसीना, NSA अजित डोभाल ने की मुलाकात

अंबाला: बांग्लादेश की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर पीएम आवास तक में कब्जा कर लिया है। इन सबके बीच पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंच गयीं हैं। वहीं, बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि वो सभी से बातचीत करके देश में अंतरिम सरकार बनवाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तों शेख हसीना (Sheikh Hasina) इस समय भारत में मौजूद हैं। उनका विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा हुआ है। यहां उनसे NSA अजीत डोभाल ने मुलाकात की। दोनों के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे बात हुई है। पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी एम सिन्हा ने शेख हसीना से मुलाकात की है।

इस बीच खबर आ रही है कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की है। दोनों के बीच बांग्लादेश में बिगड़ते हालात पर बातचीत हुई। भारत पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।वहीं, बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, पड़ोसी देश के हालात को मद्देनजर रखते हुए हमें अपनी सीमा को सुरक्षित रखना है, नाकाबंदी और तेज करनी है। इस पर राज्य और केंद्र सरकार जोर दे। सदन के चलते हुए केंद्र सरकार स्पष्ट करे कि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular