देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। सरकार इसे एक सप्ताह बढ़ा सकती है। सोमवार को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कोविड कर्फ्यू की एसओपी (SOP) जारी की जाएगी। पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमड़ने से सरकार जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों के पर्यटक स्थलों पर सीमित संख्या करने के निर्णय लेने का अधिकार दे सकती है।
कोविड कर्फ्यू की एसओपी (SOP) में सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल पर पूर्व की भांति रोक बरकरार रह सकती है। दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों व लोगों के लिए आरटीपीसीआर कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता पहले की तरह रह सकती है।
साथ ही मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ों में जाने वाले लोगों के लिए कोविड जांच रिपोर्ट की शर्त यथावत रह सकती है। पर्यटक स्थलों पर बिना आरटीपीसीआर जांच के लिए किसी पर्यटक को जाने की अनुमति नहीं होगी।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: विधायक देशराज कर्णवाल दिल्ली मैक्स में भर्ती , CM पुष्कर सिंह धामी ने जाना हालचाल