Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने ली अफसरों की बैठक, डोर-टू-डोर कूड़ा...

दून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने ली अफसरों की बैठक, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कवरेज बढ़ाने का निर्देश

देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने वार्ड वार भवनों का डाटा तैयार करने का आदेश दिया, सफाई सम्बन्धित शिकायतों का समय से होगा निस्तारण

देहरादून: नगर निगम में नगर आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद आईएएस नमामि बंसल ने शहर की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, निस्तारण और यूजर चार्जेंज की वसूली के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने वार्ड वार भवनों का डाटा तैयार करने और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढ़ाये जाने के लिए भी निर्देश दिये.

देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने संभाला चार्ज: बैठक के दौरान डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए अधिकृत कम्पनियों के मौजूदा प्रबन्धकों (वाटरग्रेस, ईकाॅन और ईकाॅन वाटरग्रेस) को निर्देशित किया गया कि उनको आवंटित वार्डों में कूड़ा उठान का कार्य किया जाये. सफाई से सम्बन्धित सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करवाना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही वह नगर निगम सीमा के अंतर्गत वार्डवार भवनों का डाटा तैयार करेंगे. जिससे यह पता चल सके कि किन भवन स्वामियों द्वारा कम्पनी के वाहनों को कूड़ा दिया जा रहा है और किन भवन स्वामियों द्वारा कूड़ा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसकी अलग-अलग सूची तैयार करते हुए कूड़ा न दिये जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट कारण सहित प्रस्तुत की जाये.

नमामि बंसल ने अफसरों के साथ की बैठक: नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया है कि सहस्त्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थल पर इकट्ठा लिगेसी वेस्ट को जल्द निस्तारित किये जाने के लिए सम्बन्धित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये हैं. साथ ही कम्पनी के अधिकारियों को डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए तैनात किये गये कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाने तथा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढाये जाने के लिए भी निर्देश दिये गये.
RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular