देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में पहलगाम में कल दोपहर आतंकवादियों द्वारा किए गए पर्यटकों पर हमले को नृशंस नरसंहार बताते हुए घटना की कठोर भर्त्सना करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवादियों व आतंकवाद पर कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हुए आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना, विधायक फुरकान अहमद, विधायक अनुपमा रावत, विधायक वीरेंद्र जाती, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, जयेंद्र रमोला, राजवीर सिंह, राकेश सिंह मियां, गौरव चौधरी, बॉबी नौटियाल, वीरेंद्र पोखरियाल, अमन गर्ग, शीश पाल सिंह बिष्ट समेत अनेक महत्वपूर्ण नेता शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना की जितनी निंदा की जाय वो कम है या एक कायराना हरकत है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह बहुत संयम बरतने का समय है और इस संकट की घड़ी में पूरा देश एक साथ एक जुट खड़ा है। प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश की सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि केंद्र की सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के साथ साथ देश को यह भी बताना चाहिए कि जम्मू कश्मीर में एक स्थान पर जहां दो हजार से ज्यादा पर्यटक जमा हों वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम क्यों नहीं था और केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी कहां सोई हुई थी। शोक सभा में सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रख उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।