सरकार देगी 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की मदद, IIIT प्रयागराज बनेगा सेंटर, जानिए कैसे उठाएं लाभ

प्रयागराज : इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) प्रयागराज ने बड़ा कदम उठाया है. अब शहर के किसी भी संस्थान के छात्र (इंटरप्रेन्योर) यदि ट्रिपलआईटी के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर में अपना स्टार्टअप इंक्यूबेट कराते हैं, तो उन्हें राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

हर साल 10 छात्रों को मदद करेगा संस्थान : संस्थान के स्टेट ऑफिसर डॉ. अखिलेश तिवारी ने बताया IIIT हर वर्ष ऐसे 10 छात्रों को यह सहायता प्रदान करेगा. चयन प्रक्रिया एक समिति के माध्यम से होगी, जो सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप आइडियाज का मूल्यांकन करेगी. इसके बाद राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के तहत छात्रों को क्रमशः 25 लाख, 50 लाख और 1 करोड़ रुपये तक की सहायता भी दी जा सकती है.

प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट भी : शुरुआत में 30 बाहरी छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप विशेष 6 माह का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा. चयन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी या किसी मौजूदा योग्यता परीक्षा को आधार बनाया जाएगा. प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए न तो जेईई मेन्स जैसी परीक्षा की आवश्यकता होगी और न ही कोई विशेष डिग्री. किसी भी विषय के स्नातक या परास्नातक छात्र इसके पात्र होंगे. प्रशिक्षण के बाद छात्रों को प्लेसमेंट का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा. संस्थान शहर में उद्यमिता में करियर देख रहे युवाओं को इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार तैयार करेगा.

राज्य सरकार की ओर से 10 करोड़ रुपये की विशेष सहायता : इंक्यूबेशन सेंटर को इसके संचालन व संसाधनों के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि दी जा रही है. इस राशि का उपयोग स्टार्टअप्स को प्रशिक्षण, आधुनिक लैब्स, एक्सपर्ट गाइडेंस व संसाधन मुहैया कराने में किया जाएगा.

दूसरे चरण में सरकार अन्य योजनाओं के माध्यम से 25 लाख, 50 लाख और 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगी. इसके तहत ही शहर के 30 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. 6 महीने का यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा. प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं किया जाएगा.