IAS Deepak Rawat ने सातवें दिन संभाला ऊर्जा निगम और पिटकुल का पदभार

देहरादून: हरिद्वार में कुंभ मेलाधिकारी रहे IAS दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने 7वें दिन ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल ही लिया। सरकार ने बीते दिनों बड़ी संख्या में शासन स्तर पर अधिकारियों के दायित्व में तबादले किये थे । इस कड़ी में ऊर्जा विभाग में दायित्व बदले गए। सचिव राधिका झा से ऊर्जा विभाग का दायित्व हटाकर सचिव सौजन्या को सौंपा जा चुका है। राधिका झा के अवकाश में होने की वजह से सौजन्या ऊर्जा विभाग का एकतरफा दायित्व ले चुकी हैं। इस फेरबदल में आइएएस दीपक रावत को ऊर्जा के दोनों निगमों का प्रबंध निदेशक बनाया गया था।

हरिद्वार में कुंभ मेलाधिकारी के पद पर तैनात दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) इस पदभार को ग्रहण करने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे थे। इस संबंध में उनकी ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत से भी चर्चा हो चुकी थी। चर्चाएं थी कि ऊर्जा मंत्री डा रावत विभाग में हुए उक्त फेरबदल से खुश नहीं थे।

News  Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: https://मुख्य सचिव S.S. Sandhu ने की केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा