देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों पर जनहित को प्राथमिकता देते हुए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने आढ़त बाजार–तहसील चौक सड़क चौड़ीकरण परियोजना से जुड़े प्रभावितों को मुआवजा और भूखंड आवंटन की दिशा में अहम प्रगति की है। परियोजना क्षेत्र की दाहिनी ओर स्थित दो परिसंपत्तियों की रजिस्ट्री आज लोक निर्माण विभाग के पक्ष में कराई गई तथा प्रभावितों को लगभग 5 करोड़ रुपये का मुआवजा मौके पर ही चेक के माध्यम से प्रदान किया गया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि आढ़त बाजार शिफ्टिंग और सड़क चौड़ीकरण जैसे जनहित कार्यों में प्रभावितों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पारदर्शी और त्वरित प्रक्रिया अपनाई जा रही है। प्रभावित संपत्तिधारकों को समय पर उचित मुआवजा एवं भूखंड आवंटन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य हमारा प्रमुख लक्ष्य है। सड़क चौड़ीकरण से जहां शहर के इस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में यातायात दबाव कम होगा, वहीं फुटपाथ, स्ट्रीट लाइटिंग और सौंदर्यीकरण से क्षेत्र का स्वरूप भी निखरेगा।
