Thursday, July 3, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में दो अगस्त से खुलेंगे केवल कक्षा नौ से 12वीं तक...

उत्तराखंड में दो अगस्त से खुलेंगे केवल कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल, SOP जारी

देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश में दो अगस्त से केवल कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए ही स्कूल खुलेंगे। जिसको लेकर SOP जारी की गयी  जबकि कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

शासन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर स्कूल में सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। इसका पालन कराने के लिए हर स्कूल में एक नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। सचिव विद्यालयी शिक्षा राधिका झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए। बता दें कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने शत प्रतिशत क्षमता के साथ दो अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है साथ ही SOP जारी की गयी है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: PM मोदी ने किया 144 नए IPS अधिकारियों से संवाद, मोदी बोले- युवा अफसरों पर बड़ी जिम्मेदारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular