देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 8 अगस्त को सहायक अध्यापक यानी एलटी (LT) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के समस्त 13 पदों में दो पालियो में प्रथम पाली प्रातः 10:00 से 12:00 के मध्य और द्वितीय पाली अपराहन 2:00 से 4:00 के मध्य किया जाएगा। लिखित परीक्षा हेतु आयोग द्वारा 51157 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
अभ्यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पदनाम-सहायक अध्यापक(एल0टी0) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट-https://lt.uksssconline.in/auth/get-admit-card से डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि कुछ विषयों की परीक्षा प्रथम पाली में तथा अन्य विषयों की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित की जा रही है किंतु एक अभ्यर्थी केवल एक ही विषय में परीक्षा दे सकता है अतः अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में अपनी पालीवाल समय को देखकर ही परीक्षा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें वर्तमान में वर्षा ऋतु के दृष्टिगत परिवहन संबंधी कठिनाइयां राज्य के कुछ क्षेत्रों में हो सकती हैं तथा परीक्षा में भाग लेने के लिए अपनी यात्रा समय अनुसार नियोजित करने अपना परीक्षा केंद्र भी 1 दिन पूर्व देख ले परीक्षा की शुचिता अत्यधिक महत्वपूर्ण है आधा कोई भी ऐसी सामग्री अपने साथ ना रखें जो प्रतिबंधित हो इस विषय पर परीक्षा की शुचिता को प्रतिबंधित सामग्री के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश आयोग की वेबसाइट https://www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
कृपया उन्हें भी देखने परीक्षा में जीता बाधित होने पर या कोई अन्य अनुचित व्यवहार होने पर तत्काल अभ्यर्थी निरस्त कर दिया जाएगा किसी भी जानकारी के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में आ रही कठिनाई के संबंध में आयोग के टोल फ्री नंबर 95209 91172, व्हाट्सएप नंबर 95 2099 1174 या आयोग की ईमेल chayanayog@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में दो अगस्त से खुलेंगे केवल कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल, SOP जारी