देहरादून: उत्तराखंड में दो अगस्त से कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। वहीं कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार को यह निर्णया लिया है। शिक्षा विभाग ने राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है।
Uttarakhand | Schools will reopen for Class 9 to Class 12 from tomorrow in the state.
All schools have been asked to strictly follow COVID 19 protocols and classes will function in two shifts where number of students is higher: State Education Minister Arvind Pandey pic.twitter.com/kFb2lZBPh2
— ANI (@ANI) August 1, 2021
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ट्वीट कर सभी स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल (SOP) का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यह जानकारी दी है कि जिस कक्षा में छात्रों की संख्या अधिक है वहां कक्षाएं दो पालियों में चलेंगी।
- स्कूल खुलने से पहले सभी कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, शौचालयों, पीने के पानी आदि ऐसे स्थानों पर जहां छात्रों और शिक्षकों की शारीरिक गतिविधियां होती हैं, उन्हें पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाना चाहिए।
- संबंधित स्कूल द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित किया जाना चाहिए, जो सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए जिम्मेदार होगा।
- यदि किसी छात्र या शिक्षक या स्कूल के अन्य स्टाफ में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर वापस भेज दिया जाएगा।
- यदि विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को संक्रमण होता है, तो संबंधित प्राचार्य और नोडल अधिकारी को तत्काल जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना आवश्यक होगा।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: BJP सांसद द्वारा जागेश्वर के पुजारियों के अपमान का शुरू हुआ विरोध