Tuesday, July 1, 2025
Homeस्पोर्ट्सTokyo Olympics: 41 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष...

Tokyo Olympics: 41 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम

दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम पदक जीतने के और करीब पहुंच गई है। मनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम ने क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को एकतरफा मुकाबले में 3-1 से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह, गुर्जंत सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल दागे जबकि गोलकीपर श्रीजेश ने भी ब्रिटेन के कई शॉट्स को सफलतापूर्वक रोका।

भारत की जीत के साथ ही अब टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनलिस्ट का नाम भी तय हो गया है। भारत को जहां विश्व चैंपियन बेल्जियम से चुनौती मिलेगी वहीं अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी आमने-सामने होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular