देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री, डॉ0 धन सिंह रावत के दिशा निर्देशानुसार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर, देहरादून में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रताप सिंह रावत, अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों सहित नर्सिंग अधिकारी, फार्मेसी अधिकारी, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा निर्देश दिये गये कि चिकित्सालय में 24 घंटे ड्यूटी रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देशित किया चिकित्सालय में पात्र मरीजों को आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत उपचार सेवाएं प्रदान करें।
चिकित्सालय परिसर, प्रतीक्षा स्थल एवं वार्डों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। वार्डों में हीटर एवं गर्म पानी की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ बेड शीट आदि की व्यवस्था रहे। मरीजों के लिए भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान दें। इस अवसर पर डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने आपात चिकित्सा सेवाओं सहित ओपीडी एवं आईपीडी सेवाओं का भी जायजा लिया।
बैठक के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन निर्माणाधीन 30 शैयायुक्त भवन का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान सी0एम0ओ0 द्वारा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें तथा निर्माण कार्य तय समय में पूर्ण करें।
