टिहरी: नरेंद्रनगर तहसील के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में मुनिकीरेती निवासी धर्म सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि गंगा व्यू होटल ,लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मुनिकीरेती के पास से तीन व्यक्ति जिसमें दो लड़कियां वह एक लड़का है,गंगा में नहाते समय गंगा की तेज धारा में बह गए है।सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना मुनी की रेती कमल मोहन भंडारी,एस डी आर एफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जंहा सर्च अभियान जारी है लेकिन अभी तक डूबे पर्यटकों का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। थाना प्रभारी मुनिकीरेती ने बताया कि आज बुधवार को मुंबई से तीन लड़कियों व दो लड़कों का ग्रुप त्तराखंड घूमने आए थे, यंहा आकर तपोवन में गंगा व्यू कॉटेज में रुके हुए थे।
गंगा में डूबे व्यक्तियों के साथी (1)करण मिश्रा पुत्र श्री परेश मिश्रा निवासी f-104 orchid suburdia न्यू लिंक रोड कांदिवली वेस्ट मुंबई- 47 उम्र 20 वर्ष तथा (2)निशा गोस्वामी पुत्री श्री उमेश गोस्वामी निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर 2 आकृति अपटाउन मीरा रोड ईस्ट मुंबई ने पूछने पर बताया कि वह 1 अगस्त को तपोवन मुनी की रेती घूमने आए थे तथा गंगा व्यू कॉटेज तपोवन में रुके हुए थे ,बुधवार को सभी साथी नदी किनारे घूमने व नहाने के लिए होटल गंगा व्यू से नदी की तरफ वाले गेट से जंप लगा कर नदी किनारे पहुंचे तथा नदी किनारे डुबकी लगाने लगे जिसमे साथ के तीन लोग अचानक से नदी के तेज बहाव में गंगा में ओझल हो गए।
गंगा में बहे युवकों और युवती का विवरण
1-मेलरॉय डांटे पुत्र श्री रोबट डांटे निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई 66 उम्र 21 वर्ष 2-अपूर्वा केलकर पुत्री श्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 उम्र 21 वर्ष 3-मधुश्री खुरसांगे पुत्री श्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 उम्र 21 वर्ष
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: SDM विकासनगर द्वारा सेलाकुई में अंग्रेजी शराब की दुकान पर की आकस्मिक छापेमारी