Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखंडCorona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 29 संक्रमित, एक भी...

Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 29 संक्रमित, एक भी मरीज की मौत नहीं

देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले 29 नए कोरोना संक्रमित। (Corona Update) वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 48 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 513 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 26526 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन जिलों अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, बागेश्वर में दो, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी में एक-एक, देहरादून,  पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में पांच-पांच, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में चार-चार, संक्रमित मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342336 हो गई है। (Corona Update) इनमें से 328419 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7367 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें एक मौत बीते दिनों की शामिल की गई है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: SDRF जवान, आरक्षी राजेन्द्र नाथ, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतह करने के लिए रवाना

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular