रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी क़ो रक्षा सूत्र बांधती बहनें

देहरादून:  गत वर्षों की भांति ही रक्षाबंधन के पावन पर्व के आगमन पर देहरादून के राजेंद्रनगर वार्ड की बहनों द्वारा मसूरी विधानसभा से विधायक तथा राज्य सरकार में औद्योगिक विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री को रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रति वर्ष होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम को विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए विगत वर्षों की परंपरा के विपरीत विकेंद्रित तौर पर वार्डवार रक्षाबंधन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रक्षाबंधन के वार्ड वार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत राजेंद्र नगर वार्ड से किया गया है।

कार्यक्रम में पहुंची बहनों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह पूरा उत्तराखंड राज्य ही मातृशक्ति की कुर्बानियों एवं संघर्षों की देन है। उन्होंने कहा की मातृशक्ति की प्रेरणा शक्ति की बदौलत ही यह राज्य बना। राज्य की छोटी-छोटी विधानसभाओं में मेरे जैसे जमीनी कार्यकर्ताओं को विधायक बनकर जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, और आज मातृशक्ति के आशीर्वाद की बदौलत ही राज्य के कैबिनेट मंत्री के तौर पर आपकी सेवा के लिए आपके बीच उपस्थित हूं।

राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उनकी सरकार राज्य के गरीब पिछड़े वंचित वर्ग के लिए विशेष तौर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमें यह संस्कार देती है, कि नेता बनकर नहीं जनता का सेवक बनकर, उनके परिवार का सदस्य बनकर, जनता के बीच में जाएं तथा उनके दुख दर्द को कम करने के लिए कार्य करें. मेरे विगत कार्यकाल के दौरान भी माताओं बहनों ने इस बात को देखा है किस सुख – दुख की हर घड़ी में मैं आपके बीच उपस्थित रहा हूं. मैं इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि आगे भी अपनी पूरी क्षमता के साथ हर सुख और दुख के समय विधायक या मंत्री के तौर पर नहीं बल्कि आपके बेटे, आपके भाई तथा आपके परिजन के तौर पर आपके बीच उपस्थित रहूंगा।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: रायपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने CM धामी से की मुलाकात