देहरादून: 9 अगस्त 2021 सोमवार को 12 बजे भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध आशा स्वास्थय कार्यकत्री संगठन से जुडी़ प्रदेश के सभी तेरह जनपदों की आशा बहनें उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के द्वारा निरंतर की जा रही उपेक्षाओं और बार बार झूठे आश्वासनों व लारे लप्पे बाजी के विरुद्ध परेड ग्राउण्ड से सचिवालय कूच करेंगी तथा अपना 21 सूत्रीय माँग पत्र प्रस्तुत करेंगी।
संगठन की महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि कल का सचिवालय कूच ऐतिहासिक होगा। उन्होंने यह भी बताया की कल होने वाली इस रैली में केवल आशा बहनें ही सम्मिलित होंगी और उन्हीं से जुडी़ समस्याओं व माँगों को मनवाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
प्रदेश महामंत्री ललितेश ने दुख व्य्क्त करते हुये बताया कि बीएमएस के स्थापना दिवस 23 जुलाई को कार्यालय पहुँच कर उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के स्वास्थय मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आश्वासन दिया था कि 31 जुलाई तक माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी से विचार विमर्श कर उचित माँगों पूरा कराने को कहा था किन्तु उनका आश्वासन भी झूठा सावित हुआ, जिससे हम आशाओं में और अधिक रोष व्याप्त है।
महामंत्री ने स्वास्थय महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा सहित सभी सम्मानित अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुये कहा है कि वे सभी यदि हमसे सहयोग की अपेक्षा करतीं हैं तो सरकार व शासन के नेतृत्व में सचिवालय पर ही आकर वार्ता करें क्योंकि भारी मात्रा में आ रही समस्त आशा बहनों का किसी और स्थल पर जाकर वार्ता करना सम्भव नहीं होगा।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: CM आवास घेरने पहुँचे राज्य आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक