Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
HomeसिनेमाPratigya फेम Anupam Shyam का निधन, मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ...

Pratigya फेम Anupam Shyam का निधन, मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ निधन

दिल्ली: ‘प्रतिज्ञा’ सीरियल में सबके फेवरेट किरदार ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का बीती रात निधन हो गया। अभिनेता अनुपम श्याम मुंबई के लाइफलाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल में पिछले चार दिन से एडमिट थे। अनुपम श्याम का मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हो गया है।

बीते 4 दिनों से थे अस्पताल में भर्ती
अनुपम श्याम (Anupam Shyam) के निधन की खबर मिलते ही एक्टर यशपाल शर्मा अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे पता चला की उनका निधन हो गया. इस लिए मैं दौड़ा चला आया तो पता चला कि उनकी सांसे चल रही थीं। बाद में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया। बीते 4 दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें हाई ब्लड शुगर की समस्या थी और वो अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग के दौरान इंजेक्शन लिया करते थे।’

सुबह 11.30 बजे के करीब होगा अंतिम संस्कार
परिवार ने बताया कि सुबह अनुपम श्याम (Anupam Shyam) के शव को न्यू दिंडोशी म्हाडा कॉलोनी घर लेकर जाएंगे और सुबह ही 11.30 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार हब मॉल के सामने स्मशान घाट पर किया जाएगा। अभिनेता को टेलीविजन और फिल्मों में कई लोकप्रिय किरदारों के लिए जाना जाता है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  https://India से सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल चाहती है Nepal की नई सरकार, Common Minimum प्रोग्राम जारी किया

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular