दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में हंगामे ने पिछली बार बेहतर कामकाज के रिकॉर्ड पर धब्बा लगा दिया। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू की भावुक अपील का भी सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ। बुधवार को भी कागज फाड़कर उछाले गए। इसके बाद शाम को राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सुबह लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी।
दोनों सदनों की बैठकें अनिश्चितकाल तक स्थगित होने का मतलब है कि अब संसद के मानसून सत्र का अवसान हो जाएगा। 19 जुलाई से शुरू हुआ यह सत्र 13 अगस्त तक चलना था, लेकिन हंगामे व व्यवधान के कारण यह दो दिन पहले ही खत्म हो गया। राज्यसभा में बुधवार को भी हंगामा होता रहा। विपक्ष के सदस्य वेल में जमा हो गए और नारे लगाने लगे। इसी दौरान कई सांसदों ने कागज फाड़ कर हवा में उछाले।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।