देहरादून: आगामी 23 अगस्त से होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर देहरादून विधानसभा में शुक्रवार को सुरक्षा मामलों को लेकर बैठक हुई। इस दौरान बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ,मुख्य सचिव, स्वास्थ सचिव अमित नेगी और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी पुख्ता तैयारियां रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसी को भी बिना प्रवेश पत्र के अनुमति अंदर आने की नहीं दी जाएगी।
साथ ही बार कोविड-19 के आधार पर ही विधानसभा में प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार अब तक 762 प्रश्न विधानसभा को प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि जब भी विधानसभा आयोजित किया जाता है तब ट्रैफिक को लेकर आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://BJP ने शुरू किया चुनावी अभियान,15 अगस्त से 252 मंडलों में निकलेगी संकल्प यात्रा