देहरादून: राजधानी दून के राजकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा विभिन्न पदों पर स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने से, मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने कॉलेज प्रशासन व सरकार के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर मोर्चा खोल दिया है। इन संविदा कर्मचारियों की मांग है कि जब से मेडिकल कॉलेज की शुरुवात हुई है तब से हम लोग मेडिकल कॉलेज में स्थाई नियुक्ति की तरह ही मैरिड के आधार पर सेवाएं दे रहे है लेकिन आज कोविड 19 जैसी विपरीत परिस्थितियों में काम करने के बाबजूद भी हम लोगो का समायोजन न करके नयी नियुक्ति प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है जिसका संविदा कर्मचारी विरोध करते है। संविदा कर्मचारियों का कहना है मेडिकल कॉलेज में 47 कर्मचारी है जो अपनी सेवाएं दे रहे पहले उनका समायोजन किया जाए नही तो हम सब उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को जल्द वापिस लाएं केंद्र और राज्य सरकार: कर्नल अजय कोठियाल