BJP: रूड़की के मेयर को कारण बताओ नोटिस, मेयर और पार्षदों के बीच चल रहा विवाद

देहरादून: भाजपा ने रुड़की के मेयर गौरव गोयल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। (BJP) भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने जारी नोटिस में मेयर गौरव ग़ोयल से एक सप्ताह में जवाब मांगा है।

भाजपा (BJP) प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि मेयर और पार्षदों के मध्य चल रहा विवाद समचार पत्रों में भी प्रचारित प्रसारित कराया जा रहा है। इस अनुशासनहीनता से पार्टी की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए मेयर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मेयर से एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: BJP सरकार ने किया करोड़पति व गरीब के बेटे को समान शिक्षा देने का कार्य: अरविंद पांडे