उत्तराखंड मानसून सत्र का आज चौथा दिन है आज का सत्र हंगामेदार होने के आसार है, आज महगाई के विरोध में विपक्ष ने सरकार को घेरने की कवायद तेज़ करने का मान बना लिया है। यही वजह है आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नरेतत्व में सभी विपक्षी विधायक साइकिल चला कर विधानसभा पहुँचे ।
इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा जब सत्ता में आई थी उससे पहले जनता से महगाई कम करने की बात कही थी आज साढ़े चार साल का समय हो चुका है लेकिन महगाई लगातार बढ़ रही और इस गूंगी बाहरी सरकार के कानों में जू तक नही रेंग रही है जिसका कांग्रेस बिरोध करती है आज सदन में भी विपक्ष नियम 310 के तहत चर्चा की माँग करेगा।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।