देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार विधानसभा चुनाव से कुछ वक़्त पहले अब जनता और कर्मचारियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल रही है।गुरुवार को धामी सरकार ने 4000 से अधिक अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात दी। सरकार ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया है। गुरुवार शाम को शिक्षा सचिव राधिका झा ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में लंबे समय से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया था। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया था कि प्राथमिकता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की गृह जिलों में तैनाती की जाएगी। जबकि उनके पदों को खाली नहीं माना जाएगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में चार हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को बड़ी राहत मिली है, लेकिन गेस्ट टीचरों के पदों को खाली न माने जाने के कैबिनेट के इस फैसले से फ़िलहाल नियमित शिक्षक नाराज हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: UP: फर्जी हमले के आरोप में कवि मुनव्वर राणा का बेटा गिरफ्तार