नैनीताल: नौकुचियाताल झील में नहाते वक्त एक होटलकर्मी डूब गया। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने ढाई घंटे की खोजबीन के बाद झील से युवक का शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार, नौकुचियाताल लेक रिजॉर्ट में कार्यरत मोहित नेगी (23) पुत्र सुंदर सिंह नेगी निवासी ग्राम तल्ली नंदोली पोस्ट ऑफिस थल्ला मनराल बाया रामनगर जिला अल्मोड़ा मंगलवार की शाम करीब चार बजे झील में नहाने गया था। इस दौरान वह अचानक डूबने लगा।
साथियों ने मोहित को डूबता देख बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह झील में डूब गया। युवक के झील में डूबने की सूचना मिलते ही एसआई प्रदीप यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से झील में डूबे युवक की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने ढाई घंटे की खोजबीन के बाद झील से युवक का शव बरामद किया।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया 1710 करोड़ की 180 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण