सुपौल: सशस्त्र सीमा बल के आसनपुर कुपहा स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को 8वां बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (बीआरटीसी) का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में 206 जवानों ने भाग लिया, जिनमें से 56 नव प्रशिक्षु आरक्षी पासआउट हुए. पासिंग आउट परेड के बाद ये जवान अब देश की सेवा में अपना योगदान देंगे. समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने परेड की सलामी ली.
शहीदों को श्रद्धांजलि देकर हुई कार्यक्रम की शुरुआत: कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इस अवसर पर जिला और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिसने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने परेड का निरीक्षण किया और नव आरक्षियों की कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासन की प्रशंसा की.
प्रशिक्षण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना: सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों और प्रशिक्षकों के कठिन परिश्रम से इन जवानों को तैयार किया गया है. ये जवान भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं के साथ-साथ आतंकवाद और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात होंगे.
“खुली सीमाओं पर घुसपैठ रोकना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन एसएसबी के जवान संवेदनशील और कठिन परिस्थितियों में भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. इस समारोह ने सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं के लिए राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान की है.”– अमृत मोहन प्रसाद, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल
कई गणमान्य अतिथि की उपस्थिति: इस समारोह में सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें सीमांत मुख्यालय पटना के महानिरीक्षक रत्न संजय, उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, डिप्टी कमांडेंट पप्पू चकमा, देववत्त भूषण, प्रभात कृष्ण यादव, प्रभाकर कुमार वैध, राजेश कुमार, अंशल श्रीवास्तव शामिल थे. इसके अलावा, सुपौल जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसपी शैशव यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव सहित कई गणमान्य अतिथि और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.