देहरादून: हिंदुत्व फ़िल्म के सह निर्माता “सुमित अदलखा” जो की देहरादून उत्तराखंड से आते है उन्होंने मीडिया से वार्ता के दोरान बताया की हिंदुत्व फ़िल्म कल देश भर में रिलीज़ हो गई है। फ़िल्म का पोस्टर मुख्यमंत्री उत्तराखंड “पुष्कर सिंह धामी” के द्वारा जारी किया गया था। हिंदुत्व फ़िल्म के सह निर्माता सुमित अदलखा ने बताया की अब फ़िल्म थिएटर्स में रिलीज़ होके बहुत ही अच्छी चल रही है। दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और देश भर में काफ़ी अच्छा रिस्पांस मूवी को मिल रहा है। फ़िल्म के लेखक. डायरेक्टर और प्रोडूसर करण राजधान है। सह निर्माता सुमित जी ने बोला फ़िल्म के टाइटल को ज़बर्दस्ती विवाद का विषय बनाया जा रहा है। अगर मुसलमान अपने को मुसलमान बुला सकता है तो एक हिन्दू क्या अपने हिन्दू नहीं बुला सकता। फ़िल्म एक अच्छी कहानी पे है और लोगो को थियेटर्स में जाके इसको ज़रूर देखना चाहिये तभी वो फ़िल्म को सही मायने में समझ पायेंगे ख़ाली नाम से किसी को भी फ़िल्म को जज नहीं करना चाहिये।
फ़िल्म उत्तराखंड में फ़िल्माई गई है और उत्तराखंड के कई लोगो ने इसमें अच्छा काम भी किया है। उत्तराखंड को बहुत ही खूबसूरत तरीक़े से इस फ़िल्म में दिखाया गया है। फ़िल्म के सह निर्माता सुमित अदलखा ने लोगो को अपील की वो लोग पहले मूवी देखे और तब अपने व्यूज रखे तो अच्छा रहेगा। फ़िल्म के सह निर्माता सुमित जी ने मीडिया को यह भी बताया की आने वाले समय में वह और भी अच्छी और बड़ी फिल्म्स प्रोड्यूस करने वाले है और उनपे काम भी चल रहा है।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ