देहरादून: टीवी का सबसे मशहूर शो ‘बिग बॉस’ 15 (Bigg Boss) की फैन्स को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है, मेकर्स ने शो को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शो का सीजन 14, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन 13 की तरह बहुत पॉपुलर तो नहीं हुआ था, लेकिन शो के आखिरी एपिसोड्स में राखी सावंत ने जबरदस्त एंटरटेन किया। इस साल शो में सेलिब्रिटीज के साथ कॉमनर्स एंट्री लेने वाले हैं। शो को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है कि इस बार शो में सेलिब्रिटीज से पहले एंट्री कॉमनर्स लेंगे।
उन्हें पहले घर में रखा जाएगा। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के घर में मशहूर हस्तियों के साथ आम लोग भी नजर आ चुके हैं। वहीं, ‘बिग बॉस’ 15 में सिलेब्रिटीज से पहले कॉमनर्स को घर में लाया जाएगा। बिग बॉस 15 के घर का कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होने वाला है। ‘बिग बॉस’ 15 के लिए अभी तक कुछ सेलेब्स को बुलावा भेज दिया, जिसमें वरुण सूद, नेहा मर्दा, भूमिका चावला, पार्थ समथान, रिया चक्रवर्ती, सुरभि चंदना, दिशा वकानी, कृष्णा अभिषेक के शामिल होने के कयास सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक फाइल लिस्ट सामने नहीं आई है। शो की प्रीमियर डेट अक्टूबर 2021 बताई जा रही है। हालांकि इसकी ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
शो को और भी मजेदार बनाने के लिए हर एविक्शन के साथ एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होगी। यानी हर हफ्ते जहां एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा, वहीं एक नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री होगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://कुंभ कोविड टेस्ट हुए घपले में, लाख लोगों को फोन करना बना चुनौती, कई नंबर गलत