सात अक्तूबर तक NCB की कस्टडी में रहेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन

मुंबई: शनिवार को ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर एक क्रूज पर एनसीबी (NCB) ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां से मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिया गया था। एक दिन की एनसीबी की रिमांड के बाद आर्यन खान को अन्य आरोपियों के साथ कोर्ट में एनसीबी ने पेश किया। एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर कोर्ट से 13 अक्टूबर तक की कस्टडी मांगी तो दूसरी ओर उनकी पैरवी कर रहे वकील सतीश मानशिंदे ने अपने तर्क रखे। उन्होंने कोर्ट से आर्यन को बेल देने की बात कही थी। लेकिन कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत नहीं देने का फैसला किया है। वो सात अक्तूबर तक एनसीबी (NCB) की कस्टडी में रहेंगे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।