भिवानी: भारतीय सेना में कार्यरत कर्नल कर्नल शमशेर सिंह बिजारणिया 24 जुलाई को सेवानिवृत होने वाले थे. इसी बीच अहमदाबाद में इकलौते पुत्र शुभम के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के दौरान अचानक हार्ट अटैक पड़ने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अहमदाबाद से दिल्ली स्थित सेना भवन में उनके पार्थिव शरीर को लाया गया जहां सम्मान के साथ सेना के अधिकारियों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाईः दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर भिवानी जिला के लोहारू के उनके पैत्रृक गांव ढाणी रहीमपुर लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. कर्नल के पुत्र शुभम ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी. कर्नल शमशेर सिंह अमर रहे के नारों के साथ नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी गई. मौके पर सेना की टुकड़ी, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी, उनके परिजन मित्र सहित हजारों की संख्या में आम लोग मौके पर मौजूद थे.