नए साल पर मिलेगा हरियाणावासियों को तोहफा! यात्रियों के लिए खुलेगा ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे, महज 1 घंटे में पहुंच सकेंगे जींद से सोनीपत

जींद: नए साल पर जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे को वाहनों के लिए खोला जा सकता है. इस हाईवे पर वाहन सरपट दौड़ते नजर आएंगे. इस समय ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. इस हाईवे के शुरू होने के बाद जींद से सोनीपत के लिए मात्र एक घंटे का ही समय लगेगा. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इस रास्ते से जाने में आसानी होगी.

जल्द शुरू होगा ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे: लगभग चार साल पहले जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे नंबर 352ए का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 80 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे के निर्माण पर एनएचएआई ने लगभग 799 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है. जब कार्य शुरू हुआ, तो नवंबर 2023 तक इसकी डेडलाइन रखी गई. समय पर काम पूरा नहीं हो पाया, तो डेडलाइन बढ़ा कर मार्च 2024 कर दिया. इस समय में भी काम पूरा नहीं हुआ.

अंतिम चरण में निर्माण कार्य: जनवरी 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. ये नेशनल हाईवे सोनीपत जिले के मुरथल से गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 44 (पुराना नेशनल हाईवे नंबर वन) से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद बाईपास पर नए बस अड्डे के साइड में आकर खत्म होगा. यहां जलेबी चौक का निर्माण कार्य चल रहा है. उम्मीद है आगामी दो माह में हाईवे निर्माण का काम पूरा हो जाएगा. फिलहाल निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है.

1 घंटे में पहुंच सकेंगे जींद से सोनीपत: ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण पूरा होने के बाद कार से जींद से सोनीपत पहुंचने में महज एक घंटे का समय ही लगेगा. इन दोनों जिलों के मुख्यालयों के बीच की दूरी महज 80 किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में फिलहाल लगभग दो से ढाई घंटे लग जाते हैं. गोहाना शहर को ही पार करने में आधा घंटा जाम के कारण लग जाता है.

हरियाणा के लोगों को होगा फायदा: ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के शुरू हो जाने के बाद जींद से सोनीपत, दिल्ली या पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को गोहाना शहर में एंट्री की जरूरत ही नहीं रहेगी. वाहन गोहाना शहर के बाहर बाईपास से ही निकल जाएंगे. इसके अलावा ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे जींद से गोहाना तक किसी भी गांव के नजदीक से नहीं गुजरेगा. इस कारण वाहन इस हाईवे पर सरपट दौड़ सकेंगे.

सोनीपत में दिल्ली एयरपोर्ट जाने में भी होगा फायदा: गोहाना से सोनीपत तक भी हाइवे को गांवों से दूर कर बाईपास बना दिए गए हैं. पंजाब की तरफ से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इसका फायदा होगा. फिलहाल उन्हें जींद से रोहतक, बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता है, लेकिन अब जींद से सीधे सोनीपत होकर एयरपोर्ट जाने में कम समय लगेगा.

डिप्टी स्पीकर ने जानें क्या कहा? डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे शुरू होने से जींद के लोगों को बहुत फायदा होगा. इस हाईवे से वाहन मात्र एक से सवा घंटे में ही सोनीपत पहुंच जाएंगे. सरकार द्वारा जींद के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने के लिए भाजपा सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है.

लोगों को मिलेगा लाभ: बीजेपी विधायक ने कहा कि उनका हमेशा यही प्रयास रहा कि जींद विकास के मामले में सबसे आगे हो. जींद विकास को लेकर जो भी घोषणाएं की गई, उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए. वहीं डीसी उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि आगामी दो माह में जींद सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का कार्य पूरा होने की आशा है. जल्द ही इस हाईवे पर वाहन चालक सरपट दौडेंगे और जींद से सोनीपत जाने में भी बेहद कम समय लगेगा. इस हाईवे के शुरू होने के बाद वाहन चालकों को लाभ होगा