हरियाणा से खाटू श्याम और सालासर धाम जाना होगा आासन, जल्द शुरू होगी हिसार से सालासर हवाई सेवा

हिसार:हरियाणावासियों के लिए सालासर बाजाजी और खाटूश्याम जाना आसान होने वाला है. जल्द ही हिसार से इन धार्मिक स्थलों तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. यह सेवा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाएगी. सुगम बनाएगी.

महज एक घंटे में होगी यात्रा: दरअसल हिसार से खाटू श्याम और सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द ही शुरू होगी. महज 1 घंटे में श्रद्धालु दर्शन स्थल तक पहुंच सकते हैं. इसे लेकर राजस्थान सरकार की सहमति पहले ही मिल चुकी है. वहीं, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने भी जानकारी दी है.

हरियाणा कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा, “हिसार वासियों को हिसार से सालासर धाम तक हवाई सेवा की जल्द सौगात मिल सकती है. हरियाणा सरकार हिसार से धार्मिक स्थल सालासर धाम राजस्थान तक हैलीकॉप्टर सेवा शुरु करने की योजना को अंतिम रुप देने की तैयारी में जुट गई है. ऐसे में जल्द ही हिसार से सालासर धाम के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी. इससे धार्मिक यात्रियों को सुविधा मिलेगी और समय की बचत भी होगी.”