Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में छठ पूजा पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

कुरुक्षेत्र में छठ पूजा पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

कुरुक्षेत्र: छठ पूजा पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम 7 नवम्बर को कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के बीच पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित होने जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि 7 नवम्बर को जिला कुरुक्षेत्र में छठ पूजा महोत्सव का राज्यस्तरीय कार्यक्रम पुरुषोत्तमपुरा बाग में किया जाएगा. कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. उपायुक्त नेहा सिंह कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रही थी.

छठ पूजा को लेकर मंथन: कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त ने छठ पूजा महोत्सव के आयोजन को लेकर संस्थाओं के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जो-जो तैयारियां एवं कार्य किए जाने हैं. उस बारे विस्तार से जानकारी हासिल करते हुए सभी को कहा कि बेहतर समन्वय बनाकर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करना है.

छठ पूजा पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन: उन्होंने कहा कि यह उनके लिए भी सौभाग्य है कि कुरुक्षेत्र में उपायुक्त का पदभार ग्रहण करते ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम का यहां पर आयोजन हो रहा है. उन्होंने कार्यक्रम के दृष्टिगत बताया कि 7 नवम्बर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा एवं अन्य विशिष्ट अतिथि सायंकाल ब्रह्मसरोवर पर आरती में भाग लेंगे और उसके उपरांत पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

छठ पूजा को लेकर तैयारियां फुल: उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि केडीबी, नगर परिषद व संस्था के प्रतिनिधि बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम स्थल व आस-पास सफाई व्यवस्था के कार्य को करवाना सुनिश्चित करवाएं. इसके साथ-साथ जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ वीआईपी शौचालय की व्यवस्था, दमकल विभाग फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस की व्यवस्था, पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के कार्य को करवाना सुनिश्चित करेंगे. केडीबी पार्किंग व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे.

प्लास्टिक पर बैन: उपायुक्त नेहा सिंह ने यह भी कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के तहत कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेंगे कि पटाखे न बजाए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि प्लास्टिक का प्रयोग न हो. घाट पर भी जो शौचालय है, उनकी भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. उन्होंने कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए टेंट संचालक को कहा कि समय रहते यहां पर जो शामियाना लगाया जाना है. वह लग जाना सुनिश्चित हो जाना चाहिए. उन्होंने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट किया कि उनके विभाग से सम्बंधित जो कार्य किए जाने हैं. वे सभी समय रहते हो जाने चाहिए.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular