Wednesday, April 23, 2025
Homeस्वास्थ्यलखनऊ में बढ़ा Corona का प्रकोप, एक दिन मिले 200 संक्रमित

लखनऊ में बढ़ा Corona का प्रकोप, एक दिन मिले 200 संक्रमित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) से शुक्रवार को 758 नए मरीज मिले हैं, वहीं फर्रुखाबाद में एक मरीज की मौत हो गई। अब प्रदेश में कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2579 हो गई है।

लखनऊ में एक दिन में मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड

राजधानी लखनऊ में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार को 200 नए संक्रमित मिले। इस साल एक दिन में मरीज मिलने का यह नया रिकॉर्ड है। इनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह है कि इनमें से किसी की स्थिति गंभीर नहीं हैं। उधर, 43 मरीजों ने वायरस को मात दी। इससे सक्रिय केसों का आंकड़ा 571 पहुंच गया है। लखनऊ में इससे पहले बीते साल अप्रैल में एक दिन में दो सौ मरीज मिले थे।

सबसे ज्यादा मरीज आलमबाग में

सबसे ज्यादा 34 मरीज आलमबाग में मिले। कैसरबाग व अलीगंज में 27-27 संक्रमित सामने आए। इंदिरानगर में 24 और एनके रोड इलाके में 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सरोजनीनगर में 17, चिनहट में 15, सिलवर जुबली में 14, रेडक्रॉस इलाके में सात नए केस मिले। ऐशबाग, बीकेटी, गुडंबा, माल, मलिहाबाद में एक-एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा आठ अन्य कोविड मरीज मिले। राजधानी के अस्पतालों में इस वक्त कुल 14 संक्रमित भर्ती हैं। इनमें से 11 पुरानी बीमारी की वजह से हॉस्पिटल लाए गए थे। जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए।

यह भी पढ़े: MDDA के शमन कैम्प में 14 मानचित्र पत्रावलियों का निस्तारण, 1 करोड़ 12 लाख रुपये का शमन आरोपित

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular