लखनऊ: वनडे विश्व कप 2023 (World Cup) के शेड्यूल की घोषणा मंगलवार को कर दी गयी है। वनडे विश्व कप का आगज इस साल 5 अक्टूबर को होगा और 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहली बार यूपी की राजधानी लखनऊ में भी वनडे विश्व के मुकाबले खेले जाएंगे।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में वनडे विश्व कप (World Cup) के कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें एक भारत का भी मुकाबला शामिल है। आईसीसी के अनुसार भारत के एक मैच के अलावा कुल पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे।
वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी जबकि भारत अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्तूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ में खेले जाएंगे ये मुकाबले
13 अक्टूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
16 अक्टूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2
21 अक्टूबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर 2
29 अक्टूबर 2023, भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
3 नवंबर 2023- क्वालीफायर बनाम अफगानिस्तान
यह भी पढ़े:मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट