गुवाहाटी: जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up) की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे पटरी से उतर गईं। इस हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ”गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई। डीआरएम (DRM) और एडीआरएम (ADRM) घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मेडिकल वैन को भी भेजा गया है।डीजी एनडीआरएफ अतुल करवाल ने कहा कि NDRF की दो टीमों को राहत-बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में वाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटना में लोगों को बचाने के लिए टीमें जल्द पहुंचेंगी। राहत -बचाव कार्य जारी है, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को बचाने में जुटे हैं और उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री से बात की और बचाव कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया।
Spoke with Hon’ble PM and apprised him about the rescue operations.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 13, 2022
