हिमाचल के Dalhousie Public School में फूटा कोरोना बम, छात्र और शिक्षक सहित 158 लोग कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल: देश में कोरोना संक्रमण नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में पहली बार एक दिन में कोविड के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 1,03,558 नए केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

वही हिमाचल केडलहौजी पब्लिक स्कूल Dalhousie Public School (बोर्डिंग) में कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर चम्बा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश गुलेरी ने कहा कि 29 मार्च को एक पॉजिटिव केस आने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई थी। जिसमें छात्र, शिक्षक और स्टाफ समेत 158 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को स्कूल कैंपस में आइसोलेट किया गया है।

 

यह भी पढ़े: https://‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में काम कर चुका एक्टर बना चेन झपटमार