Wednesday, April 16, 2025
Homeदेश/विदेशट्रेन हादसा में अब तक 288 मरे, इस्तीफे की मांग पर रेल...

ट्रेन हादसा में अब तक 288 मरे, इस्तीफे की मांग पर रेल मंत्री- यह वक्त राजनीति का नहीं

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर रात भीषण रेलवे हादसा हो गया। इस हादसे के बाद से विपक्ष लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। मेरे पास वेदना व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, यहीं रहूंगा। बता दें कि इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना पर महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस दुर्घटना की विस्तार से जांच होनी जरूरी है। तभी सच सामने आएगा। उन्होंने पुरानी मिसाल देते हुए कहा कि जब लालबहादुर शास्त्री जब रेल मंत्री थे और उनके कार्यकाल में दूसरी रेल दुर्घटना हुई थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु उनके इस्तीफे के खिलाफ थे। फिर भी शास्त्री जी ने इस्तीफा दे दिया था।

 

यह भी पढ़े: DM रीना जोशी की अध्यक्षता में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular