दिल्ली: ACIO Tier 1 सहायक केंद्रीय इंटेलीजेंस ऑफिसर टियर 1 परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नतीजे देख सकते हैं। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को टीयर 2 की परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। टियर 2 परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि यह भर्ती केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन की जा रही है। https://www.mha.gov.in/
सहायक केंद्रीय इंटेलीजेंस ऑफिसर टियर 1 की परीक्षा के लिए आवेदन 19 दिसंबर 2020 से शुरू हुआ था। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 निर्धारित की गई थी। परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 के बीच किया गया था। इस परीक्षा के लिए 15 फरवरी 2020 को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। वहीं आंसर की 25 फरवरी 2021 को जारी की गई थी।
यह भी पढ़े: http://Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना पॉजिटिव