दिल्ली: MCD का बुलडोजर सोमवार अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई करने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचा था लेकिन स्थानीय लोगों और विधायक ने कारवाई का विरोध करते हुए उसे रोक दिया। वहीं MCD का अतिक्रमण हटाओ अभियान अब भी जारी है और 13 मई तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कारवाई करने की कवायत चलती रहेगी।
इसी क्रम में आज उत्तरी दिल्ली के मंगोलपुरी के Y ब्लॉक में कार्रवाई होनी है। इस इलाके में दो मंदिर हैं तो एक मस्जिद भी है जिनके आस पास कई सारी छोटी दुकानें कल रात तक दिख रही थी। स्थानीय लोग बताते हैं कि इन दुकानों को लोगों ने खुद बीती रात हटा दिया। स्थानीय पुलिस ने बैरिकेड की मदद से कुछ रास्तों पर ट्रैफिक को रोकने के लिए आवाजाही बंद कर दी है। वहीं गलियों पर सीआरपीएफ की टीम को लगा दिया है। एमसीडी द्वारा इलाके में एक्शन होने से पहले पुलिस प्रशासन किसी तरह की कोई चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती इसलिए सुरक्षा की तैयारी दुरुस्त दिख रही है।
यह भी पढ़े: हिंदू समूहों ने कुतुब मीनार पर हनुमान चालीसा का जाप करने का आह्वान किया; भारी पुलिस बल तैनात