Delhi-NCR में पाबंदी के बीच लोगों ने जमकर फोड़े पटाखे, रौशनी से जगमग हुई राजधानी

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे देश में दीपावली खूब धूमधाम से मनाई जा रही है। लोग मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर खुशियां मना रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाके रोशनी से सराबोर है। पिछले साल दीपावली कोरोना की भेंट चढ़ गई थी। इस बार लोग धूमधाम से दीपावली मना रहे हैं। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा शाम ढलते ही दीपों की जगमगाहट में नजर आए। रंग बिरंगी लड़ियां लोगों के घरों पर रोशन हो गईं।

शाम में नार्थ-साउथ ब्लॉक और संसद भवन रोशन से नहाये नजर आए। इस मौके पर गुरुद्वारा बंगला साहिब भी रोशनी से सराबोर है। पाबंदी के बीच लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। दिल्ली सरकार (Delhi-NCR) ने हरित पटाखों समेत सभी तरह के पटाखों को फोड़ने और बेचने पर रोक लगाई है, लेकिन बावजूद इसके लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े:  दिवाली के दिन CM योगी रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने पहुंचे