दिल्ली: भारतीय रेलवे के करोड़ों यात्री सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के नए रूट पर दौड़ने का इंतजार कर रहे हैं । ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है, सरकार का लक्ष्य अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेन को नए रूट पर दौड़ाने का है । नई वंदे भारत रफ्तार से लेकर सुविधाओं तक के मामले में पहले से ज्यादा एडवांस है । इससे जुड़ा एक वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया है । रेल मंत्री की तरफ से शेयर किए गए वीडियो को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है ।
यह वीडियो वंदे भारत के ट्रायल के दौरान का है । इसमें ट्रेन 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है । एक मिनट के इस वीडियो में दो चीजें पानी से भरा गिलास और गति प्रदर्शित करने वाला सेलुलर डिवाइस दिखाई दे रहा है । अश्विनी वैष्णव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा गिलास को देखिए ‘सुपीरियर राइड क्वालिटी’ । 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर भी पानी का गिलास रखा हुआ है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेन का सफर काफी आरामदायक रहने वाला है ।