Assembly Election 2022: उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में वोटिंग आज, पीएम मोदी की लोगों से अपील- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम

दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) हो रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, जबकि उत्तराखंड और गोवा में सभी सीटों पर मतदान हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। पीएम ने कहा है, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!’

 

Assembly Elections 2022- उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जबकि उत्तराखंड की सभी 70 और गोवा की सभी 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव के चलते सभी तैयारी पूरी हो चुकी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज की वोटिंग में तीनों राज्यों की कुल 165 विधानसभा सीटों पर 1519 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में करीब 2.2 करोड़ लोग अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ