बीरभूम: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM) ने बीरभूम अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को 5 लाख का चेक सौंपा। ममता ने कहा कि प्रभावित घरों के पुनर्निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। वहीं आग में मरने वाले 10 लोगों के परिवारों को नौकरी भी दी जाएगी । दरअसल पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले (Birbhum) में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या (TMC Leader Murdered) के बाद भड़की हिंसा में 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया था। बीरभूम रामपुरहाट के बगतुई गांव में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से बात करते हुए मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है। TMC नेता की हत्या (TMC Leader Murdered) के बाद पुलिस को अलर्ट होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो भी इसके पीछे है उन्हें सख्त सज़ा मिलेगी । उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को 5 लाख, जिनके घर जले है उन्हें एक लाख रूपए और घर चलाने के लिए 10 लोगों को नौकरी दी जाएगी।
यह भी पढ़े: Tejas Express Train: सांड ने रोकी तेजस एक्सप्रेस की रफ्तार, कानपुर से लखनऊ जा रही थी ट्रेन