काबुल: BREAKING यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के विमान को अज्ञात लोगों ने हाईजैक (Hijacked) कर लिया है, जो इसे ईरान ले गए है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में यूक्रेन (Ukraine) के एक विमान को हाईजैक (Hijacked) करने की खबर सामने आ रही है। ये विमान यूक्रेनी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था। यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। वहीं, रूसी मीडिया का दावा है कि इस प्लेन को हाईजैक के बाद ईरान की तरफ ले जाया जा रहा है।
यूक्रेन सरकार में डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) के मुताबिक, अपहर्ता हथियारों से लैस है। “पिछले रविवार को, हमारे विमान को हाईजैक (Hijacked) कर लिया गया है। (BREAKING) मंगलवार को इस प्लेन को ईरान की ओर ले जाने की जानकारी है। प्लेन में हमारे नागरिकों के साथ अज्ञात लोग भी हैं। हाईजैक की वजह से हमारे दूसरे रेस्क्यू ऑपरेशन भी रुके हुए हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: Jammu and Kashmir: सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए