दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE BOARD) की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर हितधारकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े पांच बजे से बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इसी बैठक में अंतिम नतीजा निकल सकता है। इससे पहले भी अप्रैल में प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी।इन दो विकल्पों पर होगी चर्चा शिक्षा मंत्रालय द्वारा दो विकल्प प्रस्तावित किए गए थे। विकल्प-ए के तहत केवल 19 मुख्य विषयों की ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं मौजूदा फॉर्मेट और ऑफलाइन होगी। वहीं विकल्प-बी में यह कहा गया है कि परीक्षाओं की समय अवधि 3 घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे कर दी जाएगी और विद्यार्थी अपने ही विद्यालय में परीक्षा दे पाएंगे। मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक हो सकती है। सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के परिणाम स्वरूप उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
दूसरी तरफ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री, 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (CBSE BOARD) को लेकर घोषणा करने वाले थे। किंतु तबीयत खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़े: https://धरातल पर फेल हो चुकी गोल्डन कार्ड योजना को बंद करेगी सरकार, सचिव वित्त ने कही ये बड़ी बात