CBSE Term 2 Exam Date: 26 अप्रैल से होगी सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा, देखें डिटेल्स

 दिल्ली: सीबीएसई टर्म 2 थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। डेटशीट (CBSE Term 2 Date Sheet 2022) जल्द जारी होगी। सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख (CBSE Term 2 Exam Date) की जानकारी दी है। सीबीएसई ने बताया है कि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि, देश में COVID-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 2 परीक्षाओं को ऑफलाइन समाप्त करने का निर्णय लिया है।

केंद्रीय शिक्षा बोर्ड पहली बार कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा (CBSE Final Exam) दो चरणों में आयोजित कर रहा है। यह देश में मौजूदा कोविड की स्थिति को देखते हुए किया गया है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 26 अप्रैल, 2022 से कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म -2 बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करेगा। विस्तृत डेट शीट जल्द ही cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।

CBSE Term-1 का रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को जल्द ही राहत मिलने वाली है। सीबीएसई जल्द कक्षा 10 और 12वीं के टर्म 1 के रिजल्‍ट जारी कर सकता है। 10वीं-12वीं टर्म-1 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

 

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में CRPF अधिकारी शहीद